विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी -दिनांक 05.07.23 को थाना जीआरपी झाँसी पर सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर मासूम बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जीआरपी झाँसी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । शासन की मंशा के अनुरुप महिला सुरक्षा एवं संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हुए प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे,झाँसी मो0 मुस्ताक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के निर्देशऩ में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में सर्विलांस टीम सहित 04 टीमो का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा कडी मेहनत व अथक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज ,रेलवे स्टेशन पर डियूटीरत कर्म0 गणो ,प्लेटफार्म पर स्थित स्टाल कर्मियो के बयान एवं स्वतन्त्र साक्षियों के बयान आदि के आधार पर बालिका के साथ छेड़छाड़ करने बाला एक अभियुक्त 1-जीतू पुत्र ओमकार को गिरफ्तार किया गया ।
मासूम बालिका के साथ छेड़छाड़ करने बाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
