जिला कारागार झांसी में रतन ज्योति नेत्रालय एवं संघर्ष सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी| जिला कारागार के जेलर डॉक्टर सुरेश मिश्र की अनुमति से संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में रतन ज्योति नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कारागार के बंदियों ने नेत्र परीक्षण कराया। सर्वप्रथम संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष/सस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने जिला कारागार के जेलर डॉ. सुरेश मिश्रा, कस्तूरी लाल गुप्ता प्रभारी अधीक्षक, डॉ. राम स्वरूप श्रीवास्तव कारागार चिकित्सा अधिकारी, रामनाथ मिश्रा डिप्टी जेलर, बीना बाजपेई डिप्टी जेलर, प्रकाश बंसल डिप्टी जेलर, डॉ. अभिषेक गुप्ता फार्मासिस्ट, एवं रतन ज्योति चिकित्सालय के चिकित्सकों को पुष्प माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात नेत्र परीक्षण शिविर में सैकड़ों बंदियों ने नेत्र परीक्षण करवाया। नेत्र समस्या से पीड़ित बंदियों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। बंदियों को डॉक्टर की सलाह अनुसार उचित परामर्श व निशुल्क दवाएं वितरित की गई। रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय की ओर से डॉ. आसिफ (ऑप्टोमेट्रिस्ट), कैंप मैनेजर सुजल, ए.आर. असिटेंट, सतीश कुशवाहा ने बंदियों का नेत्र परीक्षण किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी ने कहा जेल के कैदी भी आम इंसानों की तरह हैं इन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बिना अपराध किए भी लोगों को जेल यातना भोगनी पड़ती है हम ऐसे लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं और कुछ लोग मामूली जुर्माने को अदा ना कर पाने के कारण जेल में बंद हैं। जल्द ही संघर्ष सेवा समिति योजना बनाकर उनका जुर्माना भरकर उन्हें स्वतंत्र कराने का प्रयास करेगी। संघर्ष सेवा समिति समय-समय पर जेल कैदियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन करती रहेगी। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, ऐश्वर्य सरावगी, महेश गुप्ता (मामा), सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, उमेश प्रजापति (बी.एच.ई.एल) आदि उपस्थित रहे।