गुरु पूर्णिमा पर पर हुआ गायत्री महायज्ञ

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा पर पर तालाब माता मंदिर स्थित गायत्री मंदिर पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया किया गया तथा सामूहिक जाप किया गया यज्ञ में लोगों ने अपनी भाव भरी आहुति प्रदान की यज्ञ के दौरान गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने कहां सद्गुरु के बिना व्यक्ति सन्मार्ग पर नहीं चल सकता उन्होंने आगे कहां सद्गुरु हमेशा यही चाह रखता है कि हमारा शिष्य हम से आगे बढ़े वह समाज तथा देश हित में कार्य करें गुरु ब्रह्मा है गुरु विष्णु है गुरु महेश है गुरु की महिमा भगवान के बराबर की गई है गुरु से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है गुरु शिष्य को अपनी दिव्य संपदा का एक हिस्सा हमेशा देता रहता है जिससे शिष्य का व्यक्तित्व ऊंचा उठता जाता है उन्होंने आगे कहा हम सबके गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने करोड़ों लोगों को एक सूत्र में जोड़ा है व पूरे विश्व में गायत्री परिवार को पहुंचाया गुरु पूर्णिमा पर्व पर सभी ने पर्यावरण शुद्धता के लिए एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया व पूर्णाहुति पर एक-एक बुराई छोड़ने का एक-एक अच्छाई धारण करने का संकल्प लिया यज्ञ का संचालन रमेश चंद्र सोनी, राकेश पस्तोर,चंद्रभान साहू ने किया। यज्ञ में अलक प्रकाश शर्मा,हरीश पटवा,रामकुमार कुशवाहा,प्रसिद्ध नारायण सिंह,अवधेश सिंह फौजी,रामनारायण पस्तोर,आत्माराम फौजी,आनंद कुशवाहा,लालजी खरे,डॉ महेश्वरी शरण गुप्ता,बसंत मोदी,शंकरलाल नामदेव,किशोरी विश्वकर्मा,बृजेश सिंह,पन्नालाल भगत,राजेश भारती,नरोत्तम अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल,राजू बिलैया,गीता पटवा,अशोक अग्रवाल,शकुंतला सोनी,सुभद्रा विश्वकर्मा,भगवती देवी,सरस्वती देवी,अनन्या पस्तोर,कविता गीता सेंगर,हरिश्ता सेंगर,साधना,मनीषा बेसन निखारे,विमला गुप्ता,सोनू पटवा,गोविंदा,देवी सिंह यादव,पुनीत कुमार,रीना पाल,राखी देवी,मनीषा सहित तमाम गायत्री परिजन उपस्थित थे अंत में जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ आभार व्यक्त गायत्री परिवार के सतीश चौरसिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial