वेद प्रकाश पांडे ने मोंठ कोतवाली का पदभार किया ग्रहण
संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
मोठ(झाँसी)-आपको बता दें कि रविवार की सुबह क्राइम ब्रांच झांसी से आए वेद प्रकाश पांडे ने मोंठ कोतवाली का पदभार ग्रहण कर लिया इससे पहले प्रभात कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी थे जिनका स्थानांतरण हो गया था वही पदभार ग्रहण करते हुए थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 2021 से झांसी जिले में तैनात हैं थाना चिरगांव, बरुआसागर सहित विभिन्न थानों में अभी तक वह अपनी सेवा दे चुके हैं थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोतवाली क्षेत्र के फरियादियों को तत्काल न्याय दिलाया जाएगा हर समस्या का समाधान दोनों पक्षों कि सुनकर ही किया जाएगा अराजक तत्व पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी तथा कोतवाली क्षेत्र में रात्रि के समय में गस्ट और बढ़ा दिया जाएगा नगर में लगने वाले जाम को भी गंभीरता से लिया जाएगा जाम में दोषी पाए जाने वाले वाहन चालकों व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी वहीं कोतवाली क्षेत्र में अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध कार्यों को लोग छोड़े वरना उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।