गुरु पूर्णिमा पर्व पर होगा गायत्री महायज्ञ
1 min read

गुरु पूर्णिमा पर्व पर होगा गायत्री महायज्ञ

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा पर पर तालाब माता मंदिर स्थित, गायत्री मंदिर पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने दी उन्होंने आगे बताया गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा प्रातः 6:00 बजे से गायत्री महामंत्र का जाप किया जाएगा 8:00 से गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी से गायत्री महायज्ञ में भाग लेने का आग्रह किया गुरु पूर्णिमा पर्व पर सभी परिजन पर्यावरण शुद्धता के लिए एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेंगे उन्होंने बताया गुरु पूर्णिमा पर्व हम सभी को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए और गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए सच्चा गुरु वही है जो अपने शिष्य को सनम मार्ग की ओर ले जाए उन्होंने बताया वेदमूर्ति मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने भारतवर्ष में ही नहीं पूरे विश्व में गायत्री महामंत्र घर-घर पहुंचाया इसके अलावा उन्होंने सत साहित्य के द्वारा पूरे विश्व में एक अलख जगाई तथा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहे लाखों-करोड़ों लोगों से बुराइयां छुड़वाने का संकल्प भी करवाया आगे चौरसिया ने कहा हम सभी को उन्हीं के रास्ते पर चलकर उनके बताए हुए सत कार्य को करना चाहिए तो हम सभी धन हो जाएंगे गुरु पूर्णिमा पर्व पर एक नई शक्ति हम सभी के अंदर जागृति होती है जो पूरे वर्ष भर हम को सही रास्ते पर चलाती है गुरु पूर्णिमा की तैयारी के हां लिए रमेश चंद्र सोनी,चंद्रभान साहू, अलक प्रकाश शर्मा, लक्ष्मीनारायण पटवा,राकेश पस्तोर,राम कुमार कुशवाहा, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,अवधेश सिंह फौजी, रामनारायण पस्तोर,आत्माराम फौजी,आनंद कुशवाहा,लालजी खरे,डॉ महेश्वरी शरण गुप्ता, बसंत मोदी,शंकरलाल नामदेव, किशोरी विश्वकर्मा,बृजेश सिंह, पन्नालाल भगतजी,राजेश भारती, अंकेश साहू,नरोत्तम अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल,राजू बिलैया, अशोक अग्रवाल,शकुंतला सोनी, सुभद्रा विश्वकर्मा,भगवती देवी, सरस्वती देवी,अनन्या पस्तोर सहित गायत्री परिजन लगे हुए हैं।

One thought on “गुरु पूर्णिमा पर्व पर होगा गायत्री महायज्ञ

  1. Wow, superb blog layout! How lengthy have you been blogging for?
    you made running a blog glance easy. The whole glance of your website is wonderful, as smartly as the content material!
    You can see similar here e-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *