बिजली कटौती के खिलाफ ‘आप’ ने निकाला लालटेन जुलूस
1 min read

बिजली कटौती के खिलाफ ‘आप’ ने निकाला लालटेन जुलूस

विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी

झांसी – 02 जुलाई, 2023 आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के आवाहन पर रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली कटौती को लेकर लालटेन जुलूस निकाला गया, इसी क्रम में झाँसी जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष अरशद खान के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर पार्क तालपुरा से संत रविदास कुटि तक लालटेन जुलूस निकाला गया इस दौरान कार्यकर्तों ने अघोषित बिजली कटौती पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l

जिला अध्यक्ष अरशद खान ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है.जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है गर्मी की वजह से लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार होकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं लेकिन वहां भी बिजली न होने के कारण लोगों की मौतें हो रही हैं पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये, गर्मी के कारण मारे गए लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा और नौकरी दी जाए, प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नए पावर प्लांट लगाए जाएं, 66 हजार कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए।

महानगर अध्यक्ष ज्ञादीन कुशवाहा ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है जिससे हम वापस लालटेन युग की ओर बढ़ रहे हैं। एक तरफ उत्तर प्रदेश का यह हाल है दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है. उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो देश में सबसे मंहगी बिजली का उपभोग करने को मजबूर उत्तर प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे किए थे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष गयादिन कुशवाहा, पूर्व जिला महासचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष तिवारी,प्रदेश उपाध्यक्ष CYSS सचिन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ साजिद निसार, पूर्व महानगर अध्यक्ष इरशाद खान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, पूर्व महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्की खान, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चौधरी परवेज, युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष आशीष पाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रविंद्र रायकवार, एस0 सी0 एस0 टी0 जिलाध्यक्ष वीरू वाल्मीकि, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आरिफ खान, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित पिंचौली, इमरान खान, आजाद चौधरी, वरुण चड्ढा, चौधरी जुबिन, चौधरी रिजवान, शिखर बाबू, प्रवीण सिमोलिया, लखनलाल एडवोकेट, वहीद मंसूरी, हनीफ खान, इलियास खान, सलमान खान, अवतार सिंह परिहार, उमर, आरिफ, अवधेश कुमार, अनिल, रवि कुमार निरंजन, हरेंद्र कुमार, गौरव चौधरी, चंद्रगुप्त, सौरभ शिवहरे, आदित्य तिवारी, जितेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, दयाराम, रवि निरंजन, फिरोज खान, चरणदास, दयाराम भारती, चंद्रभान, शोभाराम, धीरज, मोहम्मद यासीन, नईम खान, राजू अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनूप दूबे, राजेश अग्रवाल अनिल कुमार, सुनील यादव, आकाश सेन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

4 thoughts on “बिजली कटौती के खिलाफ ‘आप’ ने निकाला लालटेन जुलूस

  1. Wow, incredible weblog layout! How lengthy have you ever been running
    a blog for? you made running a blog glance easy. The whole
    glance of your site is wonderful, as well as the content!
    You can see similar here sklep

  2. I’m really enjoying the design and layout of your site.
    It’s a very easy on the eyes which makes it much
    more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your
    theme? Outstanding work! I saw similar here: E-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *