रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 1 जुलाई शनिवार को पूँछ थानाध्यक्ष पद से स्थानांतरण होकर गुरसरांय थानाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सिंह ने विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से औपचारिक वार्ता में कहा शासन और विभाग से उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कानून व्यवस्था का शत-प्रतिशत पालन करना मेरा कर्तव्य है मेरा प्रयास रहेगा कि आमजन की किसी भी समस्या के लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर रहकर जब आम लोगों को स्वंय अहसास हो कि मैं पूरी तरह कानून व्यवस्था सेवा से संतुष्ट हूँ। तब मेरा कर्तव्य और ड्यूटी होगी उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए भी विशेष अभियान चलाने के साथ-साथ साइबर क्राइम पर पूरी निगाह रखने और पुलिस गश्त तेज करने पर बल दिया। पत्रकार वार्ता दौरान सब इंस्पेक्टर रमाकांत यादव,कस्बा इंचार्ज अंकित पवार,अनुराग शुक्ला,मीडिया से कुँवर रामकुमार सिंह,संदीप श्रीवास्तव,कौशल किशोर,सार्थक नायक,हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,सुरेश सोनी सरसैड़ा, बलराम पटेल,शौकीन खान आदि लोग मौजूद रहे।