पार्षद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की जांच की मांग
झांसी। पार्षद द्वारा बड़ा खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया। कि झांसी नगर निगम में दिनांक 29/06/2023 को कसाई मण्डी चौकी ओरछा गेट थाना कोतवाली शहर में नगर निगम के उप नगर आयुक्त स्वास्थ्य अधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी की संरक्षण में 500 से अधिक गैस,भैसा, छोटे जानवर ,प्रतिबंधित जानवर ,बीमार जानवर बिना पशु चिकित्सा जाँच के है काटे गये और यह कृत्य लगभग 7 दिन निस्तर चलता रहेगा। प्रत्येक दिन खुले में ऐसे ही जानवर काटे जाने वाले है ।यह शासन / प्रशासन की नाक के नीचे किया जाता रहा है नगर निगम शहर झाँसी के 100 कर्मचारी लगभग 05 बड़ी गाडियो 10 छोटी गाड़िया उनके मलमों को भरती रही. कही ना कही नगर निगम झाँसी प्रशासन की मिलि भगत से करोड़ों रुपयों का मास निर्यात बकरीद की आड़ में किया गया है। जबकि शासन द्वारा तीन दिन कुर्बानी की इजाजत है और व्यस्क पशु भैस, भैसा ही काटे जाने की अनुमति है ।वह भी डॉ के संरक्षण में। मगर नियमों को ताक पर धरकर धडल्ले से जानवर काटे जा रहे है नगर निगम द्वारा चिन्हित बाड़ों में कुर्बानी की इजाजत है पर प्रत्येक घर मैदान में जानवर काटे गये और 7 दिन तक कुर्बानी के नाम पर माँस निर्यात प्रतिबंधित क्षेत्र से होता रहेगा। वही पार्षद ने मुख्यमंत्री से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है।
Wow, superb weblog layout! How lengthy have
you been running a blog for? you make blogging glance easy.
The whole glance of your site is magnificent, as smartly as
the content! You can see similar here ecommerce