रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। नाली के विवाद में दबंगों ने एक महिला और उसकी पुत्री के घर में घुसकर रात्रि को गंदी गंदी गालियां देकर पुत्री के साथ बुरी नियत से पीछे पकड़ कर सीने पर हाथ रख कर अश्लीलता करने लगे तब मोहल्ले के लोग शोरगुल सुनकर आए तो दबंग अपराधी भाग गए। मामला शांति पैलेस के पीछे रहने वाली कविता देवी पत्नी चरन सिंह ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया की 28 जून 2023 को समय करीब 7:30 बजे नाली के विवाद के संबंध में प्रहलाद यादव और रामजी पुत्र प्रहलाद, गायत्री पुत्री प्रहलाद के खिलाफ एक शिकायती पत्र थाना गुरसरांय में दिया था लेकिन उसी दिन 28 जून समय करीब 10:00 बजे रात को दोबारा रामजी यादव पुत्र प्रहलाद यादव,रामलला यादव प्रार्थीया के घर आए और मां बहनों की गंदी गंदी गालियां देने लगे जैसे ही प्रार्थीया ने दरवाजा खोला तो रामजी और रामलला यादव घर में घुस आए और इनके पिता प्रहलाद यादव दरवाजे पर खड़ा होकर मां बहन की गालियां देता रहा प्रार्थीया का पति घर पर नहीं था रामजी यादव ने प्रार्थीया को धमकाया और धक्का मार दिया तो प्रार्थीया नीचे जमीन पर गिर गई और रामलला यादव ने बुरी नियत से प्रार्थीया की पुत्री को पीछे से पकड़ लिया और सीने पर हाथ रख दिया प्रार्थीया और पुत्री चिल्लाई तो शोरगुल सुनकर मोहल्ले के शिवम यादव पुत्र मोहन, अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र राजेंद्र सिंह को आते देख कर उक्त अपराधी भाग गए तब प्रार्थीया ने अपने फोन से 112 नंबर पर कॉल कर घटना की शिकायत की तो 112 मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली पीड़िता कविता देवी के द्वारा 29 जून गुरुवार को दिए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई चालू कर दी है।