बरसात में 3 कि.मी.की दूरी तय करके राशन लेने जा रहे पिपट गाँव के लोग

एसडीएम ने कहा गाँव से ही होगा राशन वितरण

छतरपुर /बिजावर/बुधवार को पिपट गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने तहसील जाकर एसडीएम को जमुनिया पुरवा राशन दुकान को पिपट गांव में स्थावत करने के लिये ज्ञापन दिया जिसमे बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्या पिपट में कई वर्षों से राशन दुकान संचालित है। जिसका संचालन पिंपट गांव से ही होता रहा है लेकिन अभी वर्तमान में एक माह से उक्त दुकान का संचालन समिति प्रबंधक भागवत शर्मा द्वारा जमुनिया पुरवा गांव से किया जा रहा है उक्त दुकान का संचालन जमुनिया पुरवा से होने के कारण पूरे पिपट गांव के ग्रामीण परेशान है। बारिश का मौसम होने से वृद्धों और महिलाओं को राशन लेने 3 किमी आने जाने में भारी समस्या हो रही है। जब इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच ने समिति प्रबंधक को पिपट गांव से दुकान संचालित करने को कहा तो समिति प्रबंधक ने बेतुका जबाव देते हुये मनमानी से जमुनिया पुरवा से ही दुकान संचालन का जबाव दिया और कहा कि हम अपनी मर्जी से कहीं भी दुकान संचालित कराएंगे जहां भी शिकायत करना हो कर सकते हो।सरपंच ने समिति प्रबंधक से कहा कि आप उक्त राशन दुकान का संचालन पिपट गांव से ही संचालित करें इसके लिये पंचायत द्वारा भवन की साफ सफाई कराके निशुल्क उपयोग कर सकते हैं लेकिन समिति प्रबंधक ने इसमें भी कोई रूचि नहीं ली और मनमर्जी से राशन दुकान चला रहे है बही एसडीएम राकेश शुक्ला ने आवेदन लेते हुए तुरंत ही यथावत की टीप लगाते हुई इकरार बाबू को आदेश बनाने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial