डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने पकड़ा राजस्व चोरी करते जा रहा गिट्टी भरा डंपर,अवैध कारोबारियों में हड़कंप
1 min read

डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने पकड़ा राजस्व चोरी करते जा रहा गिट्टी भरा डंपर,अवैध कारोबारियों में हड़कंप

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। अवैध प्रपत्रों की ओट में गिट्टी से भरा डंपर को डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने अकस्मात निरीक्षण को निकले तो चौथीमील के आसपास पकड़ लिया और गुरसरांय थाने मैं जब इसकी व्यापक जांच पड़ताल हुई तो जानकारी हुई की यह डंपर ओवरलोड गिट्टी से भरा हुआ हरि लीला क्रेशर हैबतपुरा से गिट्टी भरकर 27 जून मंगलवार को 5:00 बजे लगभग गुरसरांय की ओर आ रहा था जिस पर गरौठा डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार की निगाहें पड़ी तो उक्त डंपर को गुरसरांय थाना लाया गया जहां जानकारी पर मालूम हुआ डंपर नंबर यूपी 93 सीटी 5005 ललितपुर की रॉयल्टी पर यह गिट्टी फर्जी अभिलेखों के सहारे लादे हुए था जिसको गुरसरांय पुलिस के सपुर्द कर दिया गया और खनिज विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है उधर गुरसरांय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी से हमारे प्रतिनिधि ने इस संबंध में जानकारी की तो उन्होंने बताया जिले से खनिज और आरटीओ विभाग की टीम आने पर अगली कार्यवाही की जावेगी बताया जा रहा है की फर्जी अभिलेखों के सहारे बड़े पैमाने पर राजस्व की इस प्रकार की आए दिन चोरी की जा रही है डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार की लगातार उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों और जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के विशेष निर्देश में अभी तक अवैध बालू खनन के बड़े-बड़े मामले पकड़े जा चुके हैं जिससे खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है तो दूसरी ओर आज क्रेशर द्वारा इस प्रकार की राजस्व चोरी का यह पहला मामला अगर गहराई से आगे और कार्यवाही होती है तो बड़े स्तर पर कई मामलों का और खुलासा संभव हो सकता है फिर हाल अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और झांसी से इस संबंध में आने वाले अधिकारियों की टीम और गहनता से जांच करेगी।

509 thoughts on “डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने पकड़ा राजस्व चोरी करते जा रहा गिट्टी भरा डंपर,अवैध कारोबारियों में हड़कंप

  1. Wow, awesome blog layout! How lengthy have you ever been running
    a blog for? you make blogging look easy. The total glance of
    your site is magnificent, let alone the content material!
    You can see similar here e-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *