डॉक्टर विजय निरंजन के पितृ निधन पर हुई शोकसभा
1 min read

डॉक्टर विजय निरंजन के पितृ निधन पर हुई शोकसभा

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)।डॉक्टर विजय सिंह निरंजन के पिता और हमेशा समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आशाराम निरंजन का उनके निज निवास जमोरा ललितपुर निधन होने पर झांसी जिले के गुरसरांय कस्बा में एक शोकसभा हुई जिसमें डॉक्टर विजय निरंजन के पिता जी के द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए कामों को याद किया गया और एक शोकसभा वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसनें शोक संतृप्त आत्मा की शांति हेतु और परिवार को धैर्य व शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।शोकसभा में डॉ ओपी राठौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,फूल सिंह परिहार,सार्थक नायक,कौशल किशोर,उमाकांत पाराशर,हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,सुरेश सोनी सरसैड़ा,मोहनीश अग्रवाल,शौकीन खान बुंदेलखंड प्रभारी भाजपा समर्थक मंच,धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,बलराम पटेल,विशाल पटेल,राजीव सोनी सहित बड़ी संख्या में कस्बा व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

385 thoughts on “डॉक्टर विजय निरंजन के पितृ निधन पर हुई शोकसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *