गुरसरांय में छत्रपति शाहूजी महाराज की भव्यता से मनाई गई जयंती
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।26 जून सोमवार को आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती अपना दल एस के नेतृत्व में बड्स एन ब्लूम्स स्कूल गुरसरांय में अरविंद पटेल राष्ट्रीय सचिव के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा अध्यक्ष अंशुल पटेल की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमिता पटेल जिलाध्यक्ष महिला मंच रहीं छत्रपति शाहूजी महाराज के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि छत्रपति साहू जी महाराज न होते तो आज भारत का संविधान ना होता क्योंकि दबे कुचले और कमेरो के अधिकार दूसरे लोगों का कब्जा होता है साहू जी महाराज ने डॉ आंबेडकर की प्रतिभा को पहचान कर ही उन्हें शिक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी जिसके कारण वह भारत के संविधान निर्माण करने में सफल हुए आज हमें ऐसे ही महापुरुषों की आवश्यकता है जो गरीब और मजदूर को समुचित व्यवस्था करके उसे समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाने के लिए तैयार कर सकें 2 जुलाई 2023 को लखनऊ में पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के जन्मदिन मनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए चर्चा हुई जिसमें धर्मेश वीरपुरा जिलाध्यक्ष युवा मंच, पंकज पटेल जडजरा जिलाध्यक्ष किसान मंच ,आकाश पटेल रिंकू जिला उपाध्यक्ष , ज्ञानवती, रानी देवी, कमलेश पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित रहे। अंत में धर्मेश पटेल बीरपुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।