भारत पेट्रोंलियम डिपो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूझवूझ से टला बड़ा हादसा
झांसी । भारत पेट्रोंलियम डिपो झांसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व प्रसाशन की सूझवूझ से बहुत बड़ा हादसा टल गया । नही तो जाने कितने लोगों की जान जा सकती थी । जानकारी के अनुसार विगत दिवस 25 जून को थाना बड़ागांव क्षेत्र के अर्न्तगत पारीछा के पास एक डिपों का टैंकर करारी डिपों से कानपुर की तरफ जा रहा था की तभी अचानक संतुलन बिगडंने के कारण टैंकर बुरी तरह से पलट गया और उसका डीजल सड़क पर फैल गया। जिसकी जानकारी भारत पेट्रोंलियम के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना मिलते ही वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपनी सुझबूझ से बचाव उपकरण द्वारा हादसा टाला इस कार्य से वहां के जन लोग अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बहादुरी व सूझबूझ की प्रंशसा करते नजर आएं । कई लोगों का तो कहना हैं कि यदि समय पर डिपो के कर्मचारी व अधिकारी घटना स्थल पर नही आते तो बड़ा हादसा हो जाता ।