रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। जल संस्थान गुरसरांय के अवर अभियंता की घोर लापरवाही के चलते 5 दिनों से गुरसरांय में पूरी तरह पेयजल सप्लाई बंद है।और जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है यह सब कुछ जल संस्थान गुरसरांय में तैनात स्टाफ से लेकर इस विभाग के उच्चाधिकारियों का जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली का उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है इस संबंध में कस्बे के लोगों ने अवर अभियंता से बात की तो वह लगातार गैर जिम्मेदाराना उत्तर देकर अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आते हैं कभी कहते हैं मुझे लाइट नहीं मिल रही है और आज 25 जून को जब अवर अभियंता से लोगों ने बात की तो उन्होंने कहा पाइपलाइन टूटी है और थोड़ी देर बाद फोन पर बात कर पाएंगे इससे गुरसरांय वासियों को लगातार पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है बता दें कि शांति समिति की बैठक में भी गुरसरांय थाने में डिप्टी कलेक्टर गरौठा के समक्ष भी अवर अभियंता की लापरवाही गैर जिम्मेदाराना उत्तर से और घोर लापरवाही की समस्या उठी थी जिससे जनता को पानी के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने इस संबंध में तुरंत अधिशासी अभियंता जल संस्थान झांसी से फोन पर वार्ता की थी और बताया था की इस ओर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण किया जाए इसके बावजूद भी समाचार लिखे जाने समय तक जल संस्थान के उच्चाधिकारियों द्वारा लापरवाह अवर अभियंता जल संस्थान के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना करना आम जनता को पानी को लेकर अच्छी खासी मुसीबत में डाल दिया है उक्त समस्या समाधान को लेकर जिला प्रशासन झांसी और उत्तर प्रदेश शासन से कस्बे की जनता ने तुरंत कार्यवाही की पहल की है।