रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।थाना क्षेत्र के धनाई मुहल्ले में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता का पुत्र रामकुमार (सोनू) गुप्ता गुरुवार की शाम से लापता हो गया था शनिवार की सुबह उसका शव तालाब में उतराता हुआ मिला है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई ज्ञात हो कि सोनू गुरुवार शाम घर से कहीं जाने के लिए निकला था जब वह रात में घर वापस नहीं लौटा, तब परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी,परिवार के सदस्यों ने उसे काफी खोजा पर वो नहीं मिला,आज सुबह जब परिजन सो कर उठे तब किसी ने बताया कि रामकुमार का शव तालाब में उतराता हुआ मिला है. इसकी जानकारी होते ही परिजन तालाब पर पहुंच गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटना को सुनते ही कस्बे वासियों का बड़ा हुजूम तालाब पर पहुँच गया वही दूसरी ओर मृतक के परिवार जनो से लेकर गुरसरांय मै कोहराम मच गया क्योंकि मृतक युवक मिलनसार और अपने पूरे परिवार का पालनहारा था मृतक रामकुमार उर्फ सोनू बाजार में दवा की दुकान खोले हुआ था जिससे व्यापारियों में भी शोक का माहौल देखा गया।