पुस्तकों के अभाव में कोई छात्र छात्रा अपनी पढ़ाई और लक्ष्य से वंचित ना रहें
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी – प्रयास सभी के लिए संस्था द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले बुक बैंक का आगाज आज नगर में इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित नीलम ड्रेसेस पर शाम 5:00 बजे जरूरतमंद छात्र छात्राओं को उनके पढ़ाई व कंपटीशन आदि के लिए किताब उपलब्ध रहेंगी। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सुनील खरे एवं संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने बताया की संस्था का उद्देश्य पुस्तकों के अभाव में कोई छात्र छात्रा अपनी पढ़ाई और लक्ष्य से वंचित ना रह जाए इस कमी को पूरा करने के लिए हमारी संस्था एक शुरुआत करने जा रही है जिसमें हम जनमानस से अपील करते हैं कि वह अपने घर में रखी पुस्तकें, कॉपी, पेन, पेंसिल, बैग , वाटर बोतल इत्यादि सामान जो आगे पढ़ने वाले बच्चों के काम आ सके, उसे हमारे केंद्र पर जमा करा सकते हैं जिससे हम आगे जरूरतमन्द लोगों को वितरित कर सकें। संस्था के सदस्य इसमें अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं बुक बैंक की व्यवस्था की जिम्मेदारी संस्था के कोषाध्यक्ष सुजीत अग्रवाल एवं विक्रान्त सेठ बंटी को सौंपी गई है, जबकि उद्घाटन कार्यक्रम का संयोजन रामबाबू शर्मा एवं अशोक अग्रवाल पीएनबी करेंगे । इस मौके पर संस्था के संरक्षक रामकुमार लोहिया, सुनील बिलैया बब्बल, राजेन्द्र अग्रवाल रज्जु, वरिष्ठ सदस्य दिनेश चौरसिया, एचएन शर्मा, प्रदीप गुप्ता रानीपुर, आशीष गुप्ता, संजय खरे एडवोकेट , नीरज श्रीवास्तव , भरत सेठ, संजय गुप्ता, विकल्प जैन, संजय जैन कर्नल, अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट, ऋषि लोइया, अरुण कुमार खरे , सजल जैन चैनु, रतन कुशवाहा , सोनू ठाकुर, विशाल ठाकुर, अशोक पासी आदि उपस्थित रहे।
Wow, amazing weblog structure! How lengthy have you ever been running a blog for?
you made running a blog look easy. The full look of your site
is fantastic, as well as the content material!
You can see similar here e-commerce
A fascinating discussion is worth comment. I think that you ought to publish more about
this topic, it may not be a taboo matter but generally people don’t speak about such topics.
To the next! Kind regards!! I saw similar here:
Sklep online