जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद दतिया ने किया आयोजन
1 min read

जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद दतिया ने किया आयोजन

दतिया। जिला जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद दतिया ने स्थानीय एक्सल आई टी स्कूल में कवि गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि दतिया एडीएम और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी रूपेश उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेली कवि सुन्दर लाल श्रीवास्तव ने की वहीं विशेष अतिथि के रूप में एक्सल आई टी स्कूल के संचालक और रंगकर्मी कपिल मुढिया, बुन्देली कवि विनोद मिश्रा उपस्थित रहे। इस दौरान मानस प्रवक्ता अनूप गोस्वामी का शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। दीप प्रज्वलन, अतिथियों के स्वागत और परिचय के उपरांत जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य और साहित्यकार जगत शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा पुरातत्व, पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्र में कराये गये कार्यों और परिषद के कार्यक्रमो ंके बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का आहवान किया। श्री उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं में निखार आता है। विशेष अतिथि विनोद मिश्रा ने बुन्देली रचना सुनाई। इस दौरान उपस्थित कवियों राजेन्द्र शुक्ल मधुर, पूरनचंद शर्मा, भाण्डेर से अमर सिंह राव दिनकर, सुन्दर लाल श्रीवास्तव, कमलकांत शर्मा आदि ने अपनी अपनी कवितायें प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन कवि कमलकांत शर्मा ने किया। आभार साहित्यकार जगत शर्मा ने किया। मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति कार्यक्रम मंे सहयोगी के रूप में रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु शर्मा, नवीन गुप्ता, पंकज समाधिया, कुलदीप त्रिपाठी, सुरेश सेन आदि उपस्थित रहे।

242 thoughts on “जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद दतिया ने किया आयोजन

  1. Wow, amazing weblog layout! How long have you ever been blogging
    for? you made running a blog look easy. The whole glance of your website is fantastic,
    let alone the content material! You can see similar here ecommerce

  2. Link pyramid, tier 1, tier 2, tier 3
    Primary – 500 references with inclusion contained in articles on content domains

    Secondary – 3000 web address +Redirect links

    Lower – 20000 references combination, posts, writings

    Utilizing a link hierarchy is advantageous for indexing systems.

    Necessitate:

    One reference to the site.

    Keywords.

    Correct when 1 search term from the content heading.

    Remark the extra offering!

    Essential! First-level connections do not intersect with Tier 2 and Tier 3-order references

    A link structure is a device for boosting the movement and referral sources of a website or online community

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *