वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों को फल एवं अनाज वितरित किया
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।ओम मित्र जन कल्याण समिति के तत्वाधान में श्रद्धा आश्रम पर फल एवं अन्य दान किया गया अवधेश सिंह फौजी प्रदेश महामंत्री के सुपुत्र नरेश सिंह के जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लिया इस मौके पर प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव एवं सतीश चौरसिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा धर्म और पुण्य कार्य करने से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है हम सभी को माता पिता की सेवा करना चाहिए बड़े पुत्र पिता के धर्म से माता-पिता का जो पुत्र आशीर्वाद लेते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है वही आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं ओम मित्र जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव गायत्री परिवार के संयोजक एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रबंधक सतीश चौरसिया एडवोकेट,अवधेश सिंह फौजी, रामबरन सिंह गौर,चंद्रभान साहू,अभिलाश सिंह अस्ता,शौकीन खान,कुंवर राम कुमार सिंह, फूल सिंह परिहार,वृद्ध आश्रम के प्रबंधक जितेंद्र व्यास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.