गुरसरांय(झांसी)। जब स्कूल में लगेगा मेला तो क्या होगा शिक्षा और योगा यह स्थिति खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय की है जहां मात्र धन के लिए ना बच्चों के भविष्य में शिक्षा का ध्यान रखा जा रहा है और ना ही बालिका विभाग गुरसरांय मैं प्रतिदिन इस फील्ड में बच्चे से लेकर बड़े,बूढ़े,जवान,महिला, पुरुष प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करने आते हैं जहां पर बताया जा रहा है मोटी रकम लेकर प्रबंध कार्यकारिणी ने उक्त ग्रांड को मेला लगवाने के लिए बाहर की पार्टी को किराए पर दे दिया है जिससे 21 जून को योग दिवस होने के बावजूद यहां पर प्रतिदिन घूमने और योग करने के लिए जो छात्र आम नागरिक आते थे और फील्ड में प्रातः स्वस्थ रहने के लिए घूमने आते थे अब वह जगह पूरी तरह से व्यापार के लिए मेला दे दी गई है वहीं दूसरी ओर जूनियर बालिका विभाग में कुछ दिनों बाद ही शिक्षण काम छात्राओं का चालू होना है ऐसी स्थिति में विद्यालय मैं कैसे शिक्षा होना संभव होगी दूसरी ओर कस्बे का एकमात्र बालिका विभाग का यही ग्राउंड बहुउपयोगी है लेकिन चंद रुपयों के खातिर खैर इंटर कॉलेज के कर्ता-धर्ताओ ने शिक्षा का मूल उद्देश्य और सरकार की नीति गाइडलाइन का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए खासतौर से जब 1 जुलाई से विद्यालय खोलना है तो ऐसी स्थिति में बालिकाओं की शिक्षा कहां और कैसे होगी जानबूझकर मेला लगा कर अवस्था फैलाने का काम किया जा रहा है इस संबंध में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से लेकर क्या जिला प्रशासन से विद्यालय समिति स्वीकृति ली थी अगर नहीं तो यह सब गैर कानूनी काम क्यों?कस्बे के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन से इस संबंध में कार्यवाही की पहल की है।
विद्यालय समिति ने फैलाई अवस्थाएं,जब स्कूल में लगेगा मेला तो कैसे होगा शिक्षा और योगा
