रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। नगर पालिका परिषद गुरसरांय की प्रथम बैठक 22 जून गुरुवार को जनता से जुड़ी कई दशकों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए एक नया विकास का मॉडल रूप दिए जाने के संकल्प के साथ चेयरमैन जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में बहुत ही सारगर्भित और उत्साह भरी संपन्न हुई जिसमें गुरसरांय के बहुमुखी विकास के लिए एक सैकड़ा प्रस्ताव पर गहनता से चर्चा हुई और सर्वसमिति से प्रस्ताव पास किए गए जिन खास मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया वह इस प्रकार है गृह कर को कम करने, सफाई, प्रकाश, सड़क, दुकानों सहित स्थाई बस स्टैंड, एवं सब्जी मंडी का निर्माण मुर्गा मछली की दुकानदारों को बैठने के लिए उचित जगह ,राम तालाब धनाई, तथा शीतला माता मंदिर के तालाबों का सौन्दर्यकरण मऊ रोड स्थित श्मशान घाट का सौन्दर्यकरण आदि विभिन्न वार्डों में पेयजल आपूर्ति वास्ते पानी की टंकियां का निर्माण नालों का निर्माण, सहित सैकडो प्रस्ताव पास किये गये। पहले बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान ने तथा अरविंद कुमार अधिषाशी अधिकारी के संचालन में संपन्न हुई जिसमें 25 वार्डो का विकास अब धरातल पर दिखेगा शीघ्र ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाएगा कोई भी व्यक्ति नगर पालिका परिषद से निराश होकर कोई नहीं लौटेगा यह विचार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बोर्ड मीटिंग में कहा।
बैठक में श्रीमती ममता, रमेश चन्द्र,राजीव कुमार,श्रीमती छाया, गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया, नीरज,श्रीमती शकुंतला,गजेंद्र प्रताप बरौनिया, सुनील कुमार, राकेश,श्रीमती रचना,अजय कुमार,श्रीमती कृष्णा कुमारी, भरत राठौर,ऋषभ वशिष्ट, भुवनेश अड़़जरिया,श्रीमती प्राची सोनी,श्रीमती रीता,श्रीमती विनीता देवी,सलमान,सुरेंद्र कुमार,श्रीमती रुखसार बानो, श्रीमती मंजू यादव, देवी सिंह, विनोद यादव पार्षद मौजूद रहे।