Posted inझांसी

विद्युत टीम,जनप्रतिनिधियों मीडिया,प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ सम्मान,विधायक ने कहा कि मैं सदैव आमजन-राजपूत

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। पिछले दिनों गुरसरांय पावर हाउस की मुख्य मशीनों में आग लग जाने से जहां गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत डिप्टी कलेक्टर गरौठा अतुल कुमार एसडीओ विद्युत ललतेश कुमार यादव सहित मीडिया के प्रमुख लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके आग पर काबू पाया था वही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल अधिशासी अभियंता की कड़ी मेहनत के चलते जहां 15 जून की रात्रि 11:00 बजे आग लगी थी वही इतने बड़े हादसे के बाद विद्युत विभाग की टीम ने अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते 4 घंटे के भीतर बिजली गुरसरांय टाउन को उपलब्ध करा दी थी इस काम में जहां गरौठा विधायक से लेकर डिप्टी कलेक्टर और मीडिया से जुड़े लोगों की जो महत्वपूर्ण भूमिका रही थी इसको लेकर आज गुरसरांय में सिंह वाहिनी फिलिंग सभागार में अखिल भारतीय गायत्री परिवार राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन व्यापार मंडल के तत्वाधान में और एडवोकेट सतीश चौरसिया के विशेष संयोजन में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, डिप्टी कलेक्टर गरौठा अतुल कुमार, एसडीओ विद्युत ललतेश कुमार यादव, अवर अभियंता रितिक गुप्ता, लाइनमैन रामकेश सहित पूरी विद्युत टीम के साथ-साथ सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया इस दौरान गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा की मैं अपने को आमजन के रूप में मानता हूं और जिस विश्वास से मुझे जनता ने विधायक जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी इससे हमारा दायित्व हर दबे कुचले समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करना मेरा कर्तव्य है और उस दिन जब गुरसरांय में विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगी तो यह मेरा कर्तव्य था और मैं ए टू जेड किसी भी आमजन को किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति से कम नहीं समझता हूं इसलिए हर समस्या हर व्यक्ति के लिए मैं सेवा करना अपने को धन्य समझता हूं।इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार ने कहा की हमारा कर्तव्य है शासन की मंन्शा अनुरूप हर जन समस्याओं को तत्काल निस्तारण किया जाए ताकि आमजन एहसास हो की हर काम पूरी ईमानदारी पारदर्शिता समय सीमा भीतर निस्तारण हो रहा है यह मेरा सर्वोच्च कर्तव्य तथा ड्यूटी है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक सतीश चौरसिया ने उपस्थित लोगों का वस्त्र अंग माल्यार्पण कर स्वागत किया और कहां सभी को मिलजुलकर विकास के लिए सक्रिय योगदान देना होगा आज प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन भारत के संरक्षक आशुतोष तिवारी, प्रमुख सचिव कैप्टन डॉ राजेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल शर्मा ने भी अपने संगठन के बारे में ए टू जेड जानकारियां साझा की इस दौरान प्रमुख रूप से प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव, कुंवर अवधेश प्रताप सिंह परिहार फौजी,पंडित रामनारायण पस्तोर भाजपा वरिष्ठ नेता, गुलाब चंद जैन, रमेश मौर्य, प्रकाश चंद जैन, मेजर अखिलेश पिपरैया मीडिया से कुंवर राम कुमार सिंह,अखिलेश तिवारी, सुखदेव ब्यास, सरजू शरण पाठक, सुनील जैन, गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया,कौशल किशोर, हरीश चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी, शौकीन खान,सार्थक नायक, आशुतोष गोस्वामी,वेद प्रकाश द्विवेदी, अरुण चतुर्वेदी, अंकित सेंगर, संदीप श्रीवास्तव, शिशुपाल सिंह सरस,बलराम पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial