Posted inझांसी

प्रशिक्षु आईपीएस अंजली विश्वकर्मा ने संभाला थाना का चार्ज,अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

बरुआसागर (झांसी) | सोमवार को  बरुआसागर थाना प्रभारी का चार्ज प्रशिक्षु आईपीएस अंजली विश्वकर्मा ने  ग्रहण कर लिया,मालूम हो कि पिछले कई वर्षो से बरुआसागर में जब भी प्रशिक्षु आईपीएस ने प्रभार लिया तब तब नगर के अवेध कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा हे,जो कि इस बार भी नजर आया,सोमवार को बरुआसागर थाना प्रभारी का चार्ज ग्रहण करते ही 2021बैच की प्रशिक्षु आईपीएस अंजली विश्वकर्मा ने थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया से मुलाकात करते हुए थाना स्टाफ से परिचय लिया,प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए कार्यालय,सीसीटीएनएस,महिला हेल्प डेस्क, माल खाना,सहित बैरक का निरीक्षण करते हुए आवशयक दिशा निर्देश दिए,हमारे संवाददाता आनंद मोदी से प्रशिक्षु आईपीएस अंजली विश्वकर्मा ने विशेष चर्चा करते हुए बताया कि उनकी प्राथमिकता थाना में आने वाले फरियादियो को उचित न्याय दिलाना है,साथ ही महिला उत्पीड़न पर विशेष चर्चा करते हुए आईपीएस ने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में समुचित जानकारी और जागरूक करने का वह प्रयास करेंगी,बताया कि अपराध और अपराधियों के साथ अवेध कारोबारियों पर नकेल कसने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी,
नहीं भूले पिछले आईपीएस अफसरों की कार्यवाही –
खैर जो भी हो लेकिन आईपीएस के बरुआसागर थाना प्रभारी का चार्ज ग्रहण करने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोगों के फोन घन घनानने लगे,अवैध कारोबारियों में हलचल भी साफ तौर पर दिखने लगी,चूंकि पूर्व में तैनात रहे आईपीएस अफसर आशीष तिवारी और चारु निगम,सहित अन्य अधिकारियों द्वारा
अवैध कारोबार पर की गई कार्यवाही/नकेल को लोग भूले नहीं है,यही कारण है कि जहा नगर के एस स्भ्रांत नागरिकों में आईपीएस की तैनाती से खुशी जाहिर की है, वहीं दूसरी ओर अवेध कारोबारियों में दहशत और हलचल का माहौल बना हुआ है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial